नैनीताल ।  मल्लीताल शेरवानी के निकट स्थित शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद भगवान शिव परिवार की मूर्ति स्थापना का दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कल (आज) गुरुवार से शुरू हो रहा है । यहां बुधवार को भगवान शिव,माता पार्वती,भगवान गणेश व भैरव देवता की मूर्तियां पहुंच गई हैं जिनका स्थानीय महिलाओं ने परम्परागत परिधानों में सजधजकर स्वागत किया । जबकि इस मंदिर की पुरानी मूर्तियों को विधि विधान के साथ रानीबाग गौला नदी में विसर्जित कर दिया गया ।

  बुधवार को अपरान्ह में श्रद्धालुओं का दल भगवान शिव परिवार की मूर्तियों को हल्द्वानी से लाया । इन मूर्तियों की अगवानी के लिये वहां पहले से ही बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लिये हुए मौजूद थी । जिसके बाद मन्दिर की पुरानी मूर्तियों को विसर्जन के लिये रानीबाग ले जाया गया ।
  इधर गुरुवार को नई मूर्तियों की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा होगी । साथ ही सुंदरकांड व भजन कीर्तन होंगे । जबकि 26 जुलाई को हवन आदि के बाद भंडारा होगा । इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय लोग व महिलाएं बढ़चढ़कर सहयोग कर रही हैं ।
  यहां बता दें कि शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य नैनीताल की विधायक सरिता आर्या की विधायक निधि (ढाई लाख) से हुआ है । जबकि भगवान शिव परिवार की मूर्तियां स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से मंगाई हैं ।
  बुधवार को हुए इस आयोजन में लता दफौटी,तारा बोरा,हेमा बिष्ट, आशा पालीवाल, भावना रावत,मालती रौतेला , अमिता साह,रेनु अधिकारी, भावना, नीमा अधिकारी,लक्ष्मी भाकुनी, हेमा पांडे, नेहा अग्रवाल, पुष्पा गोस्वामी,कमला सत्यबली, ऋतु, सुनीता जोशी, गीता उपाध्याय, भावना बिष्ट,किरन, गीता, हेमा तिवारी, कला साह,ज्योति,बाला के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, अरविंद पडियार,भूपेंद्र बिष्ट, केशर गिरी गोस्वामी, चंदन सिंह चमियाल, गोपाल सिंह दफौटी, हरीश सिंह, चंदन सिंह बोरा,रमेश पांडे, पप्पू मेहरा, जीवन सिंह बिष्ट, सुशील अधिकारी,जमन सिंह, त्रिलोक रौतेला,भुवन सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page