नैनीताल । उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के साथ प्रसीडेंट डेलीगेट के रूप में पेरिस जा रहे हैं । उन्हें बुधवार को खेल स्टेडियम हल्द्वानी से जिला मुक्केबाजी संघ द्वारा विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई ।
बुधवार को गोपाल सिंह खोलिया को जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण,सचिव नवीन टम्टा,कोषाध्यक्ष गणेश नेगी,उपाध्यक्ष डी एस जीना,अजय कुमार,भगवत रावत,संजय अधिकारी,संजय गैड़ा, भूपेश भट्ट,मनोज चौनियाल,पंकज कुमार आदि शामिल थे । गोपाल सिंह खोलिया मूलतः अल्मोड़ा के रहने वाले हैं । वे अब तक कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खेलों में भारतीय दल में शामिल रहे हैं ।