घर से स्कूल के लिए गई नाबालिग छात्रा को दो दिन बाद बागेश्वर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। जिसे बुधवार को परिजनों के सुपुर्द किया गया। बागेश्वर जिले में जनवरी माह से दो दर्जन से अधिक गुमशुदी के मामले जिले के अलग अलग थानों में दर्ज कराई जा चुके हैं। जिसमें से अधिकांश को पुलिस ने अन्य जिलों एवं राज्यों से बरामद कर चुकी है। उसके बाद भी अभी यह सिलसिला जारी है। सोमवार को जिला मुख्यालय से कोतवाली थाने में एक नाबालिक लड़की की घर से स्कूल जाने के बाद अचानक गुम हो जाने का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर तत्काल मामला पंजीकृत कर कोतवाल जगदीश ढकरियाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने बुधवार को छात्रा को जिले से ही बरामद कर लिया। बरामद लड़की ने बताया कि वह घर वालों से किसी बात को लेकर नाराज थी। जिसके चलते वह घर से चली गई थी। हालांकि उसनें किसके साथ थी व कहाँ थी आदि जानकारी देने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।