नैनीताल । बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अखिल भारतीय बार परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है जो भारत में वकालत का अभ्यास शुरू करना चाहते हैं।
बी सी आई द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ऑल इंडिया बार की परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर, 2025 को किया जाएगा।
इस हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि 29 सितंबर है और उसी दिन से ऑनलाइन माध्यम से भुगतान शुरू होंगे । जो 28 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किये जा सकेंगे ।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है ।
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिये सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 45%, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव अशोक कुमार पांडेय की ओर से यह सूचना जारी की गई है ।