नैनीताल ।  जिमखाना व डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को शीला माउंट नैनीताल व सॉरी क्लब इटावा ने अपने अपने मुकाबले जीते ।

      बुधवार को पहला मुकाबला डीडीए दिल्ली और सॉरी क्लब इटावा के मध्य खेला गया ।  जिसमें  पहले बल्लेबाजी करते हुए सॉरी क्लब इटावा ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए । जिसमें रितेश ने 38, मुनेंद्र ने 25 रनों का योगदान दिया । डीडीए दिल्ली की ओर से माइकल,प्रदीप आशीष में दो दो कपिल ने एक खिलाड़ी को आउट किया । जवाब में डीडीए दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 112 रन ही बना पाई । जिसमें सर्वाधिक कपिल ने 31मोहित और शिवम ने 20-20 रन बनाए । सॉरी क्लब इटावा की ओर से मोनू ने तीन पुरुष और कृतज्ञ ने दो दो विकेट लिए । दूसरा मैच शीला माउंट नैनीताल और एनसीसी मुरादाबाद के मध्य हुआ ।  जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए शीला माउंट  नैनीताल ने 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए ।  जिस में सुधीर ने 38 और सुधांशु ने 26 रनों का योगदान दिया ।  एमसीसी मुरादाबाद की ओर से शाहनवाज और शोएब ने दो दो और कार्तिक और  फराज ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया । जवाब में एमसीसी मुरादाबाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाई । जिसमें मोहित ने 43, कार्तिक ने 39 रन बनाए ।  शीला माउंट की ओर से ललित ने चार, विनीत, सचिन, रियान, समीर ने 1-1खिलाड़ी को आउट किया ।  आज के मैच के निर्णायक विनय चौधरी, मो0 जावेद, आसिफ अहमद व स्कोरर प्रवीण बिष्ट थे  । गुरुवार को पहला मुकाबला आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा और स्पोर्ट् क्लब मेरठ व दूसरा मैच मुरादाबाद और डार्लिंग क्लब दिल्ली के मध्य खेला जाएगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page