नैनीताल । ऑल इंडिया लायर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस ( आइलाज) की उत्तराखण्ड इकाई की बैठक आज तल्लीताल में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए आइलाज के राष्ट्रीय महासचिव क्लिफ्टन डी रोजारियो ने कहा कि हमारा संगठन अधिवक्ताओं की समस्याओं व अधिकारों व अधिवक्ताओं की समाज के प्रति जिम्मेदारी के सम्बन्ध में हमेशा अपनी आवाज उठाता रहता है। उत्तराखण्ड में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना चाहिये व उत्तराखण्ड बार काउंसिल को नये अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन हेतु ली जा रही फीस को कम किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु नयी योजनाए चलायी जानी चाहिये और 60 साल से अधिक के अधिवक्ताओं को पेंशन दी जानी चाहिये । उन्होंने उत्तराखण्ड में अधिवक्ताओ के संगठन आइलाज को मजबूत करने पर जोर दिया जाए।
वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश जोशी ने कहा कि अधिवक्ताओं की समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है। अधिवक्ताओं को अपने अधिकारों की के साथ-साथ जनता के अधिकारों के लिए भी मांग आवाज उठानी चाहिये। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के नाम पर बिना पुर्नस्थापित किये ही गरीबों की बस्ती को उजाड़ा जा रहा है। संगठन इन सभी समस्याओं को उचित फोरम में उठायेगा।
बैठक में हाईकोर्ट अधिवक्ता दुर्गा सिंह मेहता ,तरुण चन्द्रा, अमनदीप कौर , संजय शर्मा, रोहित कुमार, ललित सिंह व विधि छात्र मनीष परगाईं व मुमशाद हुसैन मौजूद रहे।