नैनीताल । ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस शाखा द्वारा नगर के समीपवर्ती ग्राम थापला में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग व बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया साथ ही शुगर टेस्ट,ब्लड प्रेशर की जांच की गई साथ ही सभी को दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गई।
ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस शाखा नैनीताल के अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने बताया कि शाखा द्वारा ग्राम थापला में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई इस दौरान शिविर में पशु विभाग की भी अहम भागीदारी रही जिसमें पशुओं से संबंधित बीमारियों को लेकर की दवाइयां वितरित की गई। इसके अलावा उद्यान विभाग द्वारा आम अमरूद,कटहल,नींबू आदि के 300 से अधिक वृक्ष ग्राम सभा में वितरित करने के लिए ग्राम प्रधान को दिए गए। बताइस की शिविर ग्रामीण क्षेत्रो के 150 लोगों को इसका लाभ मिला।
इस दौरान सचिव ममता पांडे, शांति मेहरा,सावित्री सनवाल,गीता पांडे अमिता शाह,दया बिष्ट,नंदनी पंत, मीनू बुधलाकोटी, बिशना शाह,ग्राम प्रधान नीम नेगी,दीपक सिंह नेगी,पूर्व प्रधान महेश चंद्र पंत, आदि लोग शामिल रहे वहीं डॉक्टरों की टीम में डॉ पल्लवी डॉ भानु प्रिया,डॉ मनमोहन भट्ट, तनुजा सूर्या, फार्मेसिस्ट विनीता टोलिया स्टाफ में तनुजा बिष्ट, कविता थापा विमला नेगी आदि मौजूद रहे।