नैनीताल । सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में स्टोक इवैन्ट में कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कीडा अधिकारी डॉ० नागेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्वविद्यालय की तेरह सदस्यीय महिला एवं तेरह सदस्यीय पुरूष टीम ने प्रतिभाग किया तथा सभी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक प्राप्त कर अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्वविद्यालय का वर्चस्व कायम किया।
महिला वर्ग में सिंगल इवैन्ट में कु० कशिश शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जब कि महिला वर्ग में ही मंजोत कौर एवं आकांशा रावत ने डबल इवैन्ट में स्वर्ण पदक तथा स्टोक मिक्स डबल में कुo प्रगति दुम्का एवं अभय बिष्ट की जोड़ी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग के टीम इवैन्ट में प्रगति दुम्का, मंजोत कौर, संध्या मौर्या, प्रिया बिष्ट, भावना मेहरा, आकांशा रावत ने कॉस्य पदक प्राप्त किया।
महिला फेयर वे इवैन्ट में कशिश शर्मा, पलक नारंग, संध्या, खुशी शर्मा, प्रियांशी, लक्ष्मी, प्रिया बिष्ट ने कॉस्य पदक प्राप्त किया। जब कि पुरूष वर्ग में टीम इवैन्ट में मयंक सुन्दरियाल, सचिन आगरी, यश सनवाल,
विपिन कुमार, सुनील, आकाश ने रजत पदक प्राप्त किया। फेयर वे मिक्स डबल इवैन्ट में सुनील एवं लक्ष्मी ने कॉस्य पदक प्राप्त किया।
आज प्रतियोगिता से वापस आने पर कीडा अधिकारी डॉ० नागेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा विजेता ट्राफी कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जाशी को सौपी । कुलपति द्वारा इन खिलाड़ियों के सम्मान में शीघ्र अभिनन्दन समारोह आयोजित करने को कहा गया तथा खिलाडियों हेतु पुरुस्कार की घोषणा की।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के खिलाडियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनिता आर्या, उपकुलसचिव दुर्गेश डिमरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ० हरीश चन्द्र बिष्ट, निदेशक डॉ० संजय पंत, डॉ० ललित तिवारी, डॉ० राजीव उपाध्याय, डॉ० रितेश साह, डॉ० गगन, डॉ० के०के० पाण्डे, अभिराम पन्त, विधान चन्द्र चौधरी, पूरन पाठक, जी०एस० भण्डारी, नवीन कुमार जोशी तथा विश्वविद्यालय के कर्मचारी संगठनों ने बधाई दी है।