नैनीताल । ऑल सेंट्स कॉलेज प्रबन्धन द्वारा अपने एक कर्मचारी को आवास खाली कराने का नोटिस देने से नाराज विद्यालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शनिवार को पीड़ित कर्मचारी अजय बंसत के बुढ़े माता पिता से स्कूल केम्पस में मिले ।
इधर शनिवार को इसी प्रकरण को लेकर विद्यालय कर्मचारी संघ नैनीताल के विधायक सरिता आर्य से भी मिले और उन्हें एक ज्ञापन दिया । ज्ञापन में विधायक से स्कूल प्रबंधन से वार्ता कर कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांग की । विधायक से मिले शिष्टमंडल में विद्यालय कर्मचारी संघ के नगर महामंत्री विरेन्द्र खंकरियाल, विकास जोशी, जगदीश प्रकाश, राकेश कोहली, अजय बसंत, सहित भाजपा के मण्डल अध्यक्ष आनंद बिष्ट , महामंत्री मोहित साह, अरुण कुमार, सभासद मनोज साह जगाती आदि उपस्थित थे।