नैनीताल । नगर के प्रतिष्ठित ऑल सेंट्स कॉलेज में
प्रधानाचार्या किरन जरमाया के दिशा-निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय सी आई एस सी ई की रीजनल स्विमिंग प्रतियोगिता के बुुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर विद्यालय में 3 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या किरन जरमाया ने बुधवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़े स्तर पर आयोजित हुई स्विमिंग प्रतियोगता के सफलतापूर्वक संपन्न होना विद्यालय के लिये गौरव की बात है । उन्होंने इस सफल आयोजन के लिये सभी के प्रति आभार जताते हुए 3 अगस्त को विद्यालय में अवकाश की घोषणा की ।