नैनीताल । ऑल सेंट्स कॉलेज ने अपने स्थापना दिवस पर शुक्रवार को थैंक्स गिविंग डे का आयोजन किया गया।
वर्ष 1869 में 7 जुलाई के दिन ही विद्यालय की नींव रखी गयी थी और इस महत्वपूर्ण क्षण को याद करने व इसके लिये ईश्वर के प्रति धन्यवाद देने के लिए आज के दिन विद्यालय से जुड़े सभी लोगों ने इस दिन को थैंक्स गिविंग दिवस के रूप मे मनाया।
थैंक्स गिविंग सर्विस के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या किरन जरमाया ने प्रभु को धन्यवाद ज्ञापित कर विद्यालय के भविष्य की मंगलकामना की। साथ ही उन्होंने विद्यालय को देश-विदेश मे प्राप्त ख्याति के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया और कहा कि पूर्वजों से अमूल्य विरासत के रूप मे मिले इस विद्यालय पर सभी को गर्व करना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्राओं से विद्यालय का सम्मान करने का व एक दूसरे के प्रति प्रवासी पक्षी कैनेडियन गीज़ की तरह मित्रवत व्यवहार करने का आहवान किया।
विद्यालय के पास्टर, जेम्स वाल्श ने विद्यालय के अमर, अमिट व संपन्न इतिहास पर प्रकाश डाला व कहा कि छात्राओं को पूर्वजों के ऊर्जावान, साहसी व लोकोन्मुख जीवनशैली से सीख लेनी चाहिए। विद्यालय को प्राप्त इस सफलता मे उन्होंने विद्यालय की प्रथम प्रधानाचार्या मिस ब्रेडबरी की भूमिका का उल्लेख किया व उनके प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा की यह विद्यालय उन्ही की दूरदर्शिता का प्रतिबिंब है।
इस दौरान पवित्र ग्रंथ बाइबिल से अशीर्वचन पढ़े गए और ईश्वर की स्तुति मे गीत भी गाये गए। साथ ही विद्यालय के क्वाएर द्वारा प्रभु के लिए किये गए सामूहिक गान ने अनूठा समां बाँधा।