आशीष कबड़वाल महासंघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने ।

 

नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र महासंघ चुनाव आयोजित किए गए ।

जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए ।

सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के हार्मिटेज भवन के महिला अध्ययन केंद्र में सुबह दस बजे से 12 बजे तक  अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, छात्रा उपाध्यक्ष, और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई । जिसमें सभी पदों के लिए एक एक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई ।

इसके साथ ही 11 बजे से एक बजे एक नामांकन प्रकिया, एक बजे से दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई ।। जांच में सभी दस्तावेज़ सही पाए गए ।

ALSO READ:  अवकाश सूचना-: जिलाधिकारी नैनीताल वन्दना ने घोषित किये अक्टूबर माह में 2 दिन अवकाश ।

चुनाव अधिकारी प्रो. नीलू लोधियाल ने बताया कि छात्र महासंघ में अध्यक्ष पद पर डीएसबी परिसर नैनीताल के आशीष कबड़वाल, उपाध्यक्ष पद पर एमबीपीजी के रक्षित बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर राजकीय महाविद्यालय गदरपुर की काजल, सचिव पद पर एनबीपीजी महाविद्याल के सचिन सिंह सामंत, उपसचिव पद पर राजकीय महाविद्यालय बाजपुर के पीयूष व कोषाध्यक्ष पद पर पीएनपीजी महाविद्यालय रामनगर के रोहित नेगी निर्विरोध चुने गए ।

उसके बाद अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

चुनाव प्रकिया को सफल बनाने में प्रेक्षक प्रो. डीएस बिष्ट, प्रो.ललित तिवारी, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो . अमित जोशी, डॉ. गगन दीप होती, डॉ. आरसी जोशी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ अमित मलकानी, डॉ. सीबी जोशी, गणेश, सहित कुलानुशासक टीम प्रो. एच सी एस बिष्ट, डॉ. हिमांशु लोहनी, डॉ. पी एस अधिकारी, डॉ. मनोज बिष्ट गुड्डू, डॉ मोहित रौतेला, डॉ महेश आर्या, आदि मौजूद रहे l

ALSO READ:  डी एस बी परिसर छात्र संघ अध्यक्ष पद पर करन सती जीते । एबीवीपी को झटका । महासचिव पद एन एस यू आई के खाते में ।

एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्रा, सी ओ सुमित पांडे, सी ओ मल्लीताल हेम चंद्र पांडे, सी ओ तल्लीताल मनोज नयाल, एसआई दीपक बिष्ट ने सुरक्षा व्यवस्था बनाई ।

इधर अध्यक्ष पद पर विजयी आशीष कबड़वाल को कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, हिमांशु पांडे सहित कई कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी है ।

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page