प्रदेश के चर्चित अरबों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले की हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच कर रही एस आई टी ने एक और पूर्व समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है । कई शैक्षणिक संस्थानों के नाम अवैध रूप से 1.51 करोड़ की छात्रवृत्ति जारी करने के मामले में एसआइटटी ने हरिद्वार के पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी मदन लाल को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2019 में हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट ज्वालापुर और सिडकुल में सहारनपुर के शैक्षणिक संस्थान मिलेनियम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जांच में तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी मदनलाल की भूमिका गड़बड़ पाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी मदन लाल दो साल पहले ही विभाग से रिटायर हुए थे। रामानंद इंस्टिट्यूट को 2013-14 में 1.20 करोड़ रुपये, जबकि 2012-13 में 38 लाख रुपये दिए गए थे। छात्रों ने पुलिस को अपने बयानों में बताया कि उन्होंने दोनों ही संस्थान पढ़ाई नहीं की और न ही उनको छात्रवृत्ति की जानकारी थी। मदन लाल ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उक्त संस्थान को अवैध रूप से आर्थिक लाभ पहुंचाकर सरकारी धन की हानि की । इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।