डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में अमरेंद्र त्रिपाठी ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी।ऑनलाइन माध्यम से हुई इस मौखिकी मे प्रो के एस राव संकायाध्यक्ष विज्ञान दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली वाह्य एक्सपर्ट परीक्षक रहे । अमरेंद्र ने अपना शोध कार्य प्रो0सुरेश चंद्र सती के निर्देशन में पूर्ण किया । उन्होंने इवेल्यूएशन ऑफ़ सलेक्टेड इनवेसिव प्लांट स्पेसीज ऑफ कुमाऊ हिमालय फॉर थेयरर एंटीमिक्रोबियल एंड एंटीऑक्सीडेंट एक्टिविटी टॉपिक’ पर शोध किया । मौखिकी परीक्षा में विभागाध्यक्ष प्रो0 एस0 एस0 बर्गली , प्रो0 वाई0 एस0 रावत, शोध निदेशक प्रो0 ललित तिवारी, डॉ0 किरन बरगली, डॉ0 सुषमा टम्टा, डॉ0 अनिल बिष्ट, डॉ0 नीलू लोधियाल, डॉ0 कपिल खुल्बे, डॉ0 नवीन पांडे, डॉ0 हर्ष चौहान, डॉ0 प्रभा पंत, सौम्या, गीतांजलि, वसुंधरा, दिशा, प्रभा, कविता, अर्चना, हिमानी सहित शोध छात्र उपस्थिति रहे ।