नैनीताल । नैनीताल मुख्यालय से एक बड़ी कोर्ट हल्द्वानी शिफ्ट कर दी गई है । यह कोर्ट नैनीताल में अरबों रुपये के एन एच घोटाला सहित भ्रष्टाचार के अन्य मामलों की सुनवाई कर रही थी ।
नैनीताल से शुक्रवार को विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कोर्ट शासन ने हल्द्वानी स्थान्तरित की है ।इन मामलों की सुनवाई का अधिकार जिला न्यायधीश को होता है । जिला न्यायधीश काम की अधिकता को देखते हुए अपनी इस पावर को अपर जिला जज को हस्तांतरित कर देते हैं । वर्तमान में भ्रष्टाचार निवारण से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नैनीताल में अपर जिला जज प्रथम कर रहे थे । इस कोर्ट के हल्द्वानी स्थान्तरित होने के बाद इन मामलों की सुनवाई अपर जिला जज द्वितीय नीलम रात्रा करेंगी । सूत्रों के अनुसार इस कोर्ट की फाइलें शुक्रवार 14 अक्टूबर को हल्द्वानी चले गई हैं ।
इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक रुबाली ने कहा कि शासन ने इस कोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने में जिला बार एसोसिएशन नैनीताल को विश्वास में नहीं लिया । उन्होंने कहा कि नैनीताल से कार्यालय व कोर्ट हल्द्वानी या अन्यत्र शिफ्ट करना पर्वतीय राज्य की मूल अवधारणा के खिलाफ है ।इस तरह के प्रयासों से पहाड़ से लगातार पलायन बढ़ रहा है । इस मामले में सरकार को गम्भीरता से सोचना चाहिये । जिला बार एसोसिएशन ने इस मामले में विचार विमर्श के लिये 19 अक्टूबर को बैठक बुलाई है ।
दूसरी ओर शासन का कहना है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से संबंधित यह पूरे कुमाऊं की एकमात्र कोर्ट है । जिस कारण इस अदालत को सबकी सुविधा को देखते हुए हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है ।