नैनीताल ।  शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान  लालकुंआ पुलिस ने अभियुक्त सुन्दर सिंह उर्फ देवा पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी शास्त्रीनगर द्वितीय बिन्दुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष के कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर एक सफेद कागज सहित स्मैक का वजन 16.8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लालकुआं में मुकदमा एफ0आई0आर0 नंबर- 75/23 धारा 8/21_NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
पूर्व आपराधिक इतिहास : 1-मु0 एफआईआर न0-76/17 धारा 323/354/504 भादवि
2-मु0 एफआईआर न0- 109/1/ धारा 60/72 अबकारी अधि
3-मु0 एफआईआर न0-110/18 धारा 60 अबकारी अधि 4- मु0 एफआईआर न0-3/19 धारा 323/325/504/506 भादवि
5- मु0 एफआईआर न0-71/19 धारा 60 अबकारी अधि०
6- मु0 एफआईआर न0-192/19 धारा 60/72 आबकारी अधि
7- मु० एफआईआर न०- 103/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट
8- मु एफआईआर न0-144/19 धारा 147/148/149/323/504/भादवि
मु0 एफआईआर न0-163/19 धारा 147/148/452/323/504/506 भादवि
10- मु0 एफआईआर न०- 1884/18 धारा % गुण्डा अधि
11- मु0 एफआईआर न0-147722 धारा 25 आर्म्स एक्ट
12- मु0 एफआईआर न0-148/22 धारा ½ गुण्डा अधि0
बरामद:-
एक प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर एक सफेद कागज सहित स्मैक का वजन 16.8 ग्राम अवैध स्मैक
गिरफ्तारी टीम-
1- उपनिरीक्षक वंदना चौहान
2- कॉन्स्टेबल आनंदपुरी
3- कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर
4- कांस्टेबल सुरेश प्रसाद
5- कॉन्स्टेबल तरुण मेहता
6 महिला कॉन्स्टेबल गीता कम्बोज
    नैनीताल पुलिस ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page