नैनीताल । मल्लीताल सैनिक स्कूल के निकट प्रॉस्पेक्ट लॉज में विगत रात्रि चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर जेवरात,नकदी ,मोटर साइकिल सहित जूते, कपड़े चोरी कर लिए । चोरी की तहरीर मल्लीताल कोतवाली में दी गई है ।
मल्लीताल प्रॉस्पेक्ट लॉज निवासी सन्तोष सिंह ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वे 29 जुलाई को अपने गांव मेहरोड़ा पट्टी बगड़ गए थे । 31 जुलाई की सुबह उनके बड़े भाई जो प्रोसेक्ट लॉज में ही रहते हैं,ने फोन कर कमरे का ताला तोड़े होने की सूचना दी । जिसके बाद वे नैनीताल आये तो कमरे के अलावा अलमारी का भी ताला तोड़ा गया था । चोरों ने पूरा घर खंगालते हुए सामान इधर उधर बिखेर रखा था और अलमारी में रखा मंगलसूत्र,नकदी, कीमती कपड़े,जूते चुराए हैं । उनकी मोटर साईकिल नम्बर यू के 04 वी 8434 होंडा साइन हेलमेट सहित चुरा ली गई । चोर उनकी बाइक की चांबी घर से ले गए हैं । पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर जांच शुरू की जा रही है ।
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में शाम होते ही नशेड़ियों के झुंड इकट्ठा होने लगते हैं । यहां पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं । भाजपा नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल व अन्य अधिकारियों से चोरी की इस वारदात का प्राथमिकता के आधार पर खुलासा करने की मांग की है ।