भिकियासैंण में दलित नेता व उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी से चुनाव लड़ चुके जगदीश चंद की हत्या कर दी गई है । यह हत्या एक सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने से घुस्साये युवती के सौतेले पिता ने की है । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । बताया गया है कि ये दोनों इस विवाह से नाराज थे ।
बताया गया है कि बीते दिवस जगदीश को ससुराल वालों ने भिकियासैंण में पकड़ लिया था। उसके बाद वह लोग जगदीश चंद्र का एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए। उसके बाद बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहुलूहान शव बरामद कर लिया। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से जगदीश चंद्र दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। तहसीलदार निशा रानी ने बताया की पुरे मामले की जा जांच की जा रही है। आरोपित पकड़ लिए गये है। मामले को देखते हुए सल्ट भतरोजखान आदि क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं।