हल्द्वानी वनभुलपुरा क्षेत्र में फिलहाल हालात नियंत्रण में नहीं हैं । दंगाइयों द्वारा जगह जगह आगजनी व हिंसा फैलाई जा
है । घरों की छतों से पत्थर,पेट्रोल बम, बोतलों में पेट्रोल भरकर उसमें आग लगाकर पुलिस पर फेंकी जा रही हैं । वनभुलपुरा थाने में आग लगाने की कोशिश की गई है । इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है ।
जिलाधिकारी ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है और कल 9 फरवरी को स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं । क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात की गई है । पूरे इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक कर हालातों की समीक्षा की है और लोगों से शांति बनाने की अपील की जा रही है ।