नैनीताल । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल रवि प्रकाश की अदालत ने छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी व्यक्ति को दोषमुक्त करार दिया है । आरोपित व्यक्ति मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नैनीताल में सेवारत है ।
मामले के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने अपने स्टॉफ के ही एक कर्मचारी मयंक शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मार्च 2023 में तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज किया था । इस मामले में सुनवाई के दौरान गवाहों के बयानों व पुलिस जांच रिपोर्ट को आधार पर कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए आरोपी को दोषमुक्त करार दिया ।

ALSO READ:  नैनीताल का बहुचर्चित मामला। आत्महत्या के लिये उकसाने के 6 आरोपी हुए दोषमुक्त ।

आदेश-

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page