देहरादून । उत्तराखण्ड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर ठंड के प्रकोप व सम्भावत कोविड के खतरे को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है । देखें ज्ञापन की प्रति-:
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड सरकार ।
विषय- उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों में पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों की परिस्थिति अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों में शीतकालीन अवकाश दिए जाने के संबंध में,
महोदय
उपरोक्त विषयक संघ आपसे अनुरोध करता है कि आंगनवाड़ी केंद्रों में ढाई साल से 5 वर्ष तक की
आयु के बच्चे अध्ययनरत होते हैं, वर्तमान में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर चलने के कारण बच्चों में बीमार
होने की संभावनाएं बनी रहती है। पिछली कांग्रेस सरकार ने आंगनवाडी केंद्रों में छोटे बच्चों के हित में
शासनादेश जारी कराया था, शासनादेश सं0 1243 (A) XVII / 2016-5 (42) / 2011 दिनांक 19 मई 2017 के क्रम में जिला अधिकारी महादय को अधिकृत अधिकारी बनाया गया है।
अतः महोदय जी से हमारा संघ मांग करता है कि ढाई वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों को कोविड- 19 की संभावित लहर के मंडराते खतरे एवं कड़कती ठंड से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिलाधिकारियों को परिस्थिति अनुसार 10 से 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश दिए जाने हेतु निर्देशित करने की कृपा करें।
भवदीय
सुशीला खत्री
प्रांतीय महामंत्री मो. 7251882445