नैनीताल । नैनीताल कॉन्ट्रैक्टर्स वेल्फेयर सोसाइटी ने रॉयल्टी को लेकर शासन से स्पष्ट आदेश जारी न होने के विरोध में आज लोक निर्माण विभाग नैनीताल में हुई निविदाओं में हिस्सा नहीं लिया और खरीदे गए निविदा फार्म जला दिए । ठेकेदारों ने इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी दिया ।

 ठेकेदार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा के नेतृत्व में बुधवार को बड़ी संख्या में ठेकेदार लोक निर्माण विभाग में इकट्ठा हुए और वे आज हुई टेंडर प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए । जिस कारण आज किसी भी काम के लिये निविदाएं नहीं डाली जा सकी । ठेकेदारों ने इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा न लेने की लिखित जानकारी भी दी ।
 इस प्रदर्शन में राजेंद्र मेहरा,जीवन बोहरा,केवल जैड़ा,बालीदत्त, सुरेश जोशी, ईश्वरी लाल,नवीन कश्मीरा,किसन भदौड़ी,राजू बिष्ट,प्रेम सिंह साही,बहादुर रौतेला,मो0 शहनवाज,मो0 असलम,दीपक साह,महेंद्र गिरी,थान सिंह,पूरन बोरा सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page