नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है ।
सहायक चुनाव अधिकारी दीपक रुबाली ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा सभी देयकों के भुगतान की तिथि 31 मई तय की गई है । 5 जून को मतदाता सूची का प्रकाशन व उस पर आपत्तिया ली जाएंगी । 6 जून को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो सुबह 11 से दिन में 1 बजे तक चलेगी । 7 जून को नामांकन व उसी दिन 2 से 3 बजे तक नाम वापसी प्रक्रिया होगी । 12 जून को प्रत्याशियों द्वारा आमसभा का सम्बोधन, 13 जून को मतदान के बाद शाम 4 बजे से मतगणना होगी व उसी दिन परिणाम को घोषणा की जाएगी ।
बताया कि चुनाव में ‘वन बार वन वोट’ नियम सख्ती से लागू किया जाएगा।