नैनीताल । नैनीताल के धावक एकेश तिवारी ने 3 दिसम्बर को जैसलमेर में द हेल रेस द्वारा आयोजित 100 किमी दूरी की द बॉर्डर रन को 14 घंटे 49 मिनट में तय करने में सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के खेलप्रेमियों व उनके परिजनों ने शनिवार को उन्हें सम्मानित किया ।
100 किमी दौड़ में प्रतिभाग करने के बाद नैनीताल लौटे एकेश तिवारी का खेल प्रेमियों ने केक काटकर स्वागत किया । इस दौरान एकेश तिवारी ने बताया कि इस दौड़ में देश भर के 120 धावकों ने हिस्सा लिया था और 75 धावक ही दौड़ पूरी कर पाए थे । पहले स्थान पर आए धावक ने करीब 12 घण्टे में दौड़ पूरी की थी । यह दौड़ दोपहर की तेज गर्मी में शुरू होती है और रात में पूरी होती है । अलग अलग तापमान के कारण दौड़ काफी कठिन मानी जाती है ।
इससे पहले, एकेश ने अक्टूबर में मनाली में सोलंग स्काई अल्ट्रा जो कि हाई एल्टीट्यूड में होती है,को सफलतापूर्वक पूरा किया था जो भारत की सबसे कठिन तकनीकी ट्रेल रेस और भारत में एकमात्र स्काई अल्ट्रा रेस भी है।
एकेश के अनुसार उन्होंने इस साल तीन अन्य रनिंग चैलेंज को पूरा कर किया है । उनका लक्ष्य अब अगले साल 160 किमी दूरी की रेस में शामिल होना है ।
इस अवसर पर एकेश के स्वागत के लिए वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 गिरीश रंजन तिवारी ,धावक सुमित साह, बसंत मेहरा,गौरव दुर्गापाल,राहुल शर्मा, दिव्य साह, स्नेहल बिष्ट,नितिन बिष्ट, उनकी माँ श्रीमती गायत्री तिवारी , बहन श्रुति तिवारी,विवेक पांडे सहित उनके पारिवारिक सदस्य,खेल प्रेमी व अन्य लोग मौजूद थे ।