नैनीताल । जन आरोग्य अभियान, स्वस्थ्य जीवन की ओर एक कदम के तहत आम लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की टीम घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी । हेल्थ ऑफिसर स्टाफ नर्स होंगी । इस टीम में आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगी । यह टीम  शुगर, ब्लड प्रेशर ,कैंसर सहित गंभीर बीमारी की जांच करेगी । साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन, नेत्रदान अभियान के बारे में जागरूक करेगी । आयुष्मान कार्ड और डिजिटल हेल्थ आईडी , टी0बी0 रोग , तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा । गुरुवार को जूनियर हाई स्कूल खुर्पाताल में जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि  मनोज जोशी द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण कुमार टम्टा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन तिवारी हरिश राणा, प्रदेश प्रचारक हिन्दू जागरण मंच की उपस्थति में फीता काटकर किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण कुमार टम्टा द्वारा बताया गया है हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटरों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सी एच ओ अपने-अपने क्षेत्रों के समस्त गांवों मे जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी । डॉ टम्टा द्वारा अपील की गई कि जन प्रतिनिधि , शिक्षा विभाग, आई0सी0डी0एस0, विभाग इस अभियान को सफल बनाने के लिये अपने स्तर से सहयोग प्रदान करें ।
डॉ0भागीरथी जोशी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के अंतर्गत जन आरोग्य अभियान एक कदम स्वास्थ्य जीवन की ओर का आयोजन 8 सितंबर से 7 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसकी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई है । सभी  प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि रोस्टर के अनुसार अभियान को सफल बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्य किये जाए।
कार्यक्रम संचालन मदन महेरा द्वारा किया गया ।
अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, सरयू नंदन जोशी, दीवान बिष्ट, हेम जलाल, हरेन्द्र कठायत, देवेंद्र, सुरेन्द्र, स्वाति शील गुरानी उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page