नैनीताल । नेशनल हाईवे व वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में इन दिनों एन एच, लोक निर्माण विभाग वन विभाग द्वारा अतिक्रमण चिन्हित कर उनमें लाल निशान लगाए जा रहे हैं । प्रशासन की इस कार्यवाही के विरोध में सोमवार को नैनीताल हाईवे में भूजियाघाट, डोलमार,दोगांव,नलेना,ज्योलीकोट,गेठिया आदि स्थानों में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहे । इन व्यापारियों ने मंगलवार से अनशन करने का एलान किया है ।
इन क्षेत्रों के दुकानदारों व रेस्टोरेंट संचालकों ने दोगांव में बैठक बुलाई । जिसमें इस क्षेत्र के 200 से अधिक कारोबारी जमा हुए । बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वे लोग तीन पीढ़ी से इस क्षेत्र में अपना छोटा रोजगार कर रहे हैं जिन्हें प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ रहा है । जो कि अन्यायपूर्ण है । उन्होंने इस कार्यवाही को रोके जाने का आग्रह किया ।
इस सम्बंध में सांसद व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को भी ज्ञापन दिया गया है । जबकि बैठक के दौरान हल्द्वानी से नैनीताल जा रहे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को रोककर व्यापारियों ने उन्हें अपनी पीड़ा बताई । कुमाऊं आयुक्त ने इन लोगों से अपना पक्ष रखने उनके कार्यालय में आने को कहा है ।
दूसरी ओर भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ0 हरीश बिष्ट ने इस मामले में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्थानीय लोगों द्वारा अपने परिवार के भरण पोषण हेतु किये जा रहे छोटे व्यवसाय को अतिक्रमण के नाम पर बर्बाद न करने की मांग की है । डॉ.हरीश बिष्ट ने कहा है कि बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार छिनने से इन गांवों में लोग बेरोजगार हो जाएंगे ।
सोमवार को दोगांव में हुई व्यापारियों की बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान भी मौजूद थे । व्यापारियों ने संतोष ढैला को संयोजक बनाया है । बैठक में प्रधान हरगोविंद रावत,दिव्यांशु जीना,महेंद्र नेगी,प्रकाश आर्य,देवेंद्र सिंह,पंकज सिंह जीना दीपू जीना,आरिफ,जीवन पंवार,लक्की जीना सहित 200 से अधिक लोग मौजूद थे ।