ऑल इंडिया बार परीक्षा-18- 2023 ।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया  ने अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। जिन अभ्यर्थी ने वकालत की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है। इसके बाद आवेदन का लिंक हटा लिया जाएगा।

 

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म विभाग की तरफ से स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, आधी-अधूरी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

ALSO READ:  वायरल वीडियो-: धारचूला के पास हुआ जबरदस्त भूस्खलन ।

AIBE 18वीं परीक्षा 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए फीस का भुगतान 16 अगस्त से 30 सितंबर तक कर सकते हैं। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। वहीं, अभ्यर्थी आवेदन पत्र में सुधार 10 अक्टूबर को कर सकेंगे। प्रवेश पत्र 20 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

ALSO READ:  प्रदेश में निकाय चुनाव कुछ दिन और टलेंगे । हाईकोर्ट ने किंच्छा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रस्तवित आरक्षण का नोटिस एक हफ्ते के भीतर जारी कर उस पर अन्य पालिकाओं के साथ आपत्तियां सुनने के निर्देश दिए ।

 

परीक्षा पास करने के लिए ओपन और ओबीसी श्रेणी के छात्रों को 45 फीसदी अंक हासिल करने होंगे, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग छात्रों को 40 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page