ऑल इंडिया बार परीक्षा-18- 2023 ।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। जिन अभ्यर्थी ने वकालत की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है। इसके बाद आवेदन का लिंक हटा लिया जाएगा।
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म विभाग की तरफ से स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, आधी-अधूरी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
AIBE 18वीं परीक्षा 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए फीस का भुगतान 16 अगस्त से 30 सितंबर तक कर सकते हैं। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। वहीं, अभ्यर्थी आवेदन पत्र में सुधार 10 अक्टूबर को कर सकेंगे। प्रवेश पत्र 20 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।
परीक्षा पास करने के लिए ओपन और ओबीसी श्रेणी के छात्रों को 45 फीसदी अंक हासिल करने होंगे, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग छात्रों को 40 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।