आशा एवं फैसिलिटेटरों ने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान हेतु एकजुट रहने का संकल्प लेते हुए बाजपुर ब्लॉक की नई कार्यकारिणी गठन किया है।
इस कार्यकारिणी के गठन की अध्यक्षता श्रीमती सरोज यादव जिला अध्यक्ष आशा फैसिलेटर के द्वारा की गई । जिसमें कुलविंदर कौर को अध्यक्ष, पार्वती देवी को कोषाध्यक्ष, जीत कौर को सचिव,रेखा यादव को उपाध्यक्ष, बृजबाला शर्मा को संगठन मंत्री,चन्द्रा देवी को उप सचिव,मीडिया प्रभारी सरोज, कार्यकारिणी सदस्य अनु,ज्योति,शशिबाला शर्मा,बबिता चौधरी,शशि गुप्ता,निशा परवीन को बनाया गया । बैठक में 75 से अधिक आशा कार्यकर्ता व आशा फेसिलेटेटर मौजूद थे ।
बैठक में आशा एवं फैसिलिटेटरो ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की । जिसके बाद सभी पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया। जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने अप्रैल से आशा एवं फैसिलिटेटरो को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी जताई तथा कहा कि अगर शासन प्रशासन ने हमारी 6 सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं निकाला तो आशा कार्यकर्ताओं व आशा फैसिलेटरो ने धरना प्रदर्शन करेंगी।