नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दस साल पूर्व जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए बिंदुखत्ता निवासी अशोक चक्र विजेता लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना ने सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है । हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य व केंद्र सरकार से जबाव दाखिल करने को कहा है ।
शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी ने याचिका में कहा है कि उसकी एक छोटी बच्ची है और उसे सर्जरी नौकरी की आवश्यकता है । उन्होंने इस सम्बंध में सम्बंधित विभागों से पत्राचार किया । लेकिन उस पर कार्यवाही नहीं हुई ।
मामले की सुनवाई के बाद वरिष्ठ न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने राज्य व केंद्र सरकारों से इस मामले परजबाव मांगा है ।