नैनीताल। नैनीताल जिला चिकित्सालय बीडी पांडे में शुक्रवार से सीटी स्कैन सुविधा शुरू कर दी है। लंबे समय बाद सुविधा शुरू होने से अब मरीजों को इलाज के लिए हल्द्वानी की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
पहले दिन अस्पताल में तीन लोगों का सीटी स्कैन किया गया। सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए यह सुविधा निशुल्क होगी।
मालूम हो कि जिला अस्पताल में 15 अप्रैल को सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई थी, पर टैक्नीशियन न होने के कारण इस मशीन का संचालन नहीं हो पा रहा था। पर अब सीएमओ की ओर से सीटी स्कैन संचालन के लिए टैक्नीशियन की तैनाती की गयी है। प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक डॉक्टर केएस धामी ने बताया कि डॉक्टर्स फॉर यू और क्रिप्टो रिलीफ की ओर से जिला अस्पताल बीडी पांडे में लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से सीटी स्कैन मशीन लगाई थी। उन्होंने कहा सीटी स्कैन शुरू होने से नगर के साथ-साथ आसपास के मरीजों को भी फायदा होगा