सीओ यातायात हल्द्वानी विभा दीक्षित, के निर्देशन में लता बिष्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल तथा श्री नंदन सिंह रावत, प्रभारी एसओजी द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हल्द्वानी शहर में सैक्स रैकेट चला रहे कलकत्ता के दंपत्ति को दबिश देने गई टीम ने किराए के मकान से आठ लोगों के साथ हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान एक महिला आसाम की पाई गई। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लालडांट स्थित एक घर में सैक्स रैकेट संचालित किए जाने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एसओजी के साथ मिलकर उक्त घर में छापेमारी कर दी। आरोपियों द्वारा किराए पर लिए गए मकान में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मौके से कलकत्ता की रहने वाली महिला सरगना और उसके पति अनुरुल शेख को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ आसाम के एक और दंपति को पुलिस ने दबोचा। इस महिला के पति का नाम अली हैदर है। गिरफ्तार तीसरी महिला भी कलकत्ता की है, जो ज्यादा पैसों के लालच में फंस कर हल्द्वानी आ गई थी। चौथी लड़की दिल्ली से यहां आई थी। इसके अलावा नैनीताल पुलिस ने काठगोदाम नई बस्ती निवासी ग्राहक शादाब व फैजल खान को भी गिरफ्तार किया है।