ज्योलीकोट, नैनीताल । ज्योलीकोट से दो किमी पहले पूर्वाहन 11:00 बजे दो कारों के आपस में टकराने से 10 लोग घायल हो गए । घायलों में महिलाएं, बच्चे शामिल हैं ।जिन्हें 108 और निजी वाहन से उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार का HR13 S 8476 वाहन स्वामी प्रताप मटली पुत्र प्रधोत कुमार निवासी त्यागी विहार नई दिल्ली नैनीताल से वापस अपने गंतव्य को 5 परिजनों के साथ वापस लौट रहे थे, वही हल्द्वानी बिठौरिया नंबर 1 निवासी ललित जोशी,परिवार के तीन अन्य सदस्यों सहित नैनीताल की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान नलेना पेट्रोल पंप से 1 किमी पहले उक्त दोनों वाहनों में आमने सामने की टक्कर हो गयी और दोनों वाहनों के सभी 10 लोग चोटिल और घायल हो गए । जिन्हें चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार और पुलिसकर्मियों ने लोगों की सहायता से 108 और निजी वाहनो से सभी को इलाज के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया।