नैनीताल । शनिवार की मध्य रात्रि में टांकी बेंड में भाजपा नेता व नगर पालिका सभासद तारा राणा की घर की छत में एक मारुति कार गिर गई । इस हादसे में एक युवक को चोट आई है ।
बताया गया है कि रात्रि करीब सवा बारह बजे मारुति कार संख्या यू के 04 एल 7735 टांकी बेंड से किलबरी की तरफ जा रही थी । जिसे बेंड में स्थित वन चौकी के कर्मचारियों ने रोका । जिसके बाद कार चालक, कार को पीछे पीछे लाने लगा लेकिन कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे की ओर लुढ़क कर भाजपा नेता तारा राणा की घर की छत पर गिर गई । जिससे तारा राणा की घर की छत व दीवार को नुकसान पहुंचा है । इस हादसे में एक युवक को चोट आई है ।
घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में ही भाजपा नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया ।
भाजपा नेता तारा राणा ने कहा कि वे लंबे समय से सड़क के किनारे रेलिंग लगाने की मांग कर रही हैं । कहा कि यदि यह रेलिंग लगाई गई होती तो यह हादसा नहीं होता ।