नैनीताल । रविवार को घोषित आई एस सी बोर्ड की 12 वीं के परीक्षा परिणाम में ऑल सेंट्स कॉलेज की खुशी सोएब ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम, खुशी कपिल ने 98.3 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय व मन्नत गिल ने 97.8 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
खुशी सोएब के पिता नैनीताल वोट हाउस क्लब के उप सचिव हैं और हल्द्वानी के रहने वाले हैं । रक्षा कपिल के पिता अनिल कपिल व माता जी वंदना कपिल तल्लीताल नया बाजार व मन्नत गिल रुद्रपुर की रहने वाली हैं । ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य किरन जरमाया के अनुसार उनके कॉलेज की 52 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी और 17 छात्राओं के 90 फीसदी से अधिक अंक हैं । उन्होंने विद्यालय की छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है ।