नैनीताल ।ठगी और दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद शातिर चारू जोशी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर चारू ने उससे ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए।
मूल रूप से गरुड़ निवासी 22 वर्षीय चारू चंद्र जोशी जो दोनहरिया में किराये पर रहता था ने फेसबुक के जरिये महिलाओं से दोस्ती कर वह खुद को स्वास्थ्य विभाग का अफसर बताता था। हरिद्वार से जेएनएम का कोर्स कर रही एक महिला ने जनवरी में मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पहले उससे 1.6 लाख रुपये ले लिए। साथ ही दुष्कर्म भी किया, जिसके बाद 11 जनवरी को पुलिस ने चारू को गिरफ्तार किया तो पता चला कि चार अन्य महिलाओं से भी चारु ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैंसे लिये हैं । जेल में बंद चारू पर बाद में शांतिपुरी निवासी एक युवती ने भी स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया था । एसएसआइ कोतवाली टीएस राणा ने बताया कि अब आनंदीपुरम कुसुमखेड़ा निवासी वशिष्ठ भारद्वाज ने तहरीर देकर कहा कि चारू ने उससे व उसके दोस्त मुकेश से भी सरकारी नौकरी के नाम पर ढाई लाख रुपये लिये हैं । इस शिकायत की जांच की जा रही है ।