नैनीताल ।  आजादी के अमृत महोत्सव सेंट जोजफ कॉलेज में आयोजित बहुप्रतीक्षित एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्रतियोगिता  में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और अपनी सृजनशीलता से आयोजकों को भी अचंभित किया। जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान सेंट जोसेफ और तृतीय स्थान लोंग व्यू के नाम रहा। ऐस्ट्रोपाठशाला संस्था ने भारत में पहली हाइड्रो-रॉकेटरी प्रतियोगिता आज नैनीताल के सेंट जोसेफ कालेज में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में ऐस्ट्रोपाठशाला के अंतर्गत पढ़ने वाले नैनीताल  के दो स्कूल सेंट जोसफ कॉलेज एवं लांग व्यू पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया और अनोखे ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाया। इन रॉकेटों को एक भारतीय ध्वज के साथ डिजाइन किया गया है जिसमें विश्व के लिए एक संदेश है “भारत का झंडा बहुत ऊंचा है”। ये उड़ने वाले रॉकेट अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत के वैज्ञानिक विकास के प्रतीक हैं।
ऐस्ट्रोपाठशाला, “एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस” द्वारा डिजाइन किया गया एक अंतरिक्ष शिक्षा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, वैज्ञानिक अवलोकन और प्रयोंगों के द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रूचि पैदा करना है
इस प्रतियोगिता के माध्यम से, उन्होंने सही वायुगतिकीय रॉकेटों को डिजाइन करने की दिशा में रॉकेटरी और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के अपने ज्ञान का उपयोग किया।प्रतियोगिता का पहले विजेता सेंट जोसेफ कॉलेज के दक्ष  है, जिनके रॉकेट की दूरी 338 फीट रही। दूसरा सेंट जोसेफ से 324 फीट की दूरी के साथ दूसरे विजेता प्रणव प्रखर है और तीसरे विजेता लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल से 311 फीट की दूरी के साथ देवांग वर्मा रहे।
स्कूल स्तर की प्रतियोगिता में दिए गए 3 प्रयासों में सेंट जोसेफ कॉलेज के रॉकेट्स ने अधिकतम दूरी प्राप्त करके स्कूल ट्रॉफी को अपने नाम किया।
इस मौके पर उपस्थित सेंट जोसेफ के प्रधानाचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो, प्राध्यापक राकेश भट्ट, लॉग व्यू के प्रधानाचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी और प्राध्यापक तरुण ने आयोजन को बेहद उत्साहित करने और प्रतिभागियों के भविष्य लिए महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर आयोजक संस्था के अजय,शुभम व राहुल भी मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page