नैनीताल। चार्टन मल्लीताल में शुक्रवार की मध्य रात्रि में दो परिवारों में हुआ विवाद मारपीट में बदल गया । जिसके बाद रात्रि में ही दोनों पक्ष मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचे तो वे डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ के सामने पुनः मारपीट में उतर गए । जिन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ भी कर दी । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस देर से अस्पताल पहुंची और मारपीट में उतारू दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया l जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि 2:00 बजे चार्टन लॉज क्षेत्र के एक परिवार में आपसी विवाद के दौरान झगड़ा हो गया । जिसके बाद दोनों पक्ष मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचे l अस्पताल पहुंचने के बाद फिर दोनों पक्षों में हंगामा हो गया दोनों आपस में झगड़ा करने लग गए इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग अलग कर दिया लेकिन उसके बाद भी दोनों पक्ष आपस में झगड़ने लग गए । लाठी-डंडों से लैस इन लोगों ने अस्पताल में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी अस्पताल के होमगार्ड ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी धक्का दे दिया l जिसके चलते होमगार्ड चोटिल हो गया उसके बाद फिर दोनों पक्षों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी l अस्पताल में हंगामा बढ़ते देख आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉ0 हाशिम अंसारी ने कोतवाली में फोन किया लेकिन कोतवाली का फोन रिसीव नहीं हुआ । उन्होंने कोतवाल के सरकारी नंबर पर फोन किया वह फोन भी बंद मिला । जिसके बाद डॉक्टर अंसारी ने 108 को फोन किया और एक कर्मचारी को कोतवाली भेजा जिसके बाद कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मुश्किल से मामले को शांत कराया l अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अस्पताल में तोड़फोड़ शांति भंग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर चार्टन लॉज निवासी मोहम्मद ताहिर उसकी पत्नी शबाना तथा सईम उसकी पत्नी साजिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 341 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l