नौकुचियाताल । रां इ. का.नौकुचियाताल में गुरुवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ अण्डर 14 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच बी चंद्र जिला शिक्षा अधिकारी( बेसिक )विशिष्ट अतिथि ललित मेहरा वार्ड सदस्य वह दुर्गा दत्त पलड़िया( पी टी ए अध्यक्ष) और पिताम्बर दुम्का (एस एस सी अध्यक्ष) और अध्यक्षता संयोजक विधालय के प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप कोहली जी के नेतृत्व में किया गया ।
जिसमें अण्डर 14 आयु वर्ग में कबड्डी,बालक वर्ग में नौकुचियाताल प्रथम जंगलियागांव द्वितीय स्थान पर, खो -खो ,बालक में नौकुचियाताल प्रथम नौल बिजरौली द्वितीय स्थान पर रहे।60 मीटर बालिकाओं में प्रथम कुमकुम आर्य, द्वितीय सेजल, तृतीय स्थान पर दीपिका रहे। बालकों में आकाश प्रथम पियूष शर्मा द्वितीय और रोहित भट्ट तृतीय रहे। लम्बी कूद बालकों में आकाश थापा प्रथम ,नितिन कुमार द्वितीय साहिल तृतीय, पर रहे। ऊंची कूद बालिकाओं में शीतल नेगी प्रथम काजल द्वितीय राखी राजपूत तृतीय पर रहे ।स्थान,गोला फेंक बालिकाओं में रवीना, प्रथम किरन द्वितीय चेतना तृतीय स्थान रही।आज के मुख्य निर्णयक की भूमिका में सुरेश सुयाल, शंकर गोस्वामी, राहुल सिंह, राजेंद्र भंडारी,पूरन जोशी, कैलाश आगरकोटी, भानू रैक्वाल, प्रदीप जोशी, प्रदीप सनवाल,लेखा समिति में ललिता प्रसाद जोशी,आर के पाल, कविता रानी, ललिता पंचपाल,कला पन्त,दीपा भट्ट, रमेश जोशी ,हयात रौतेला, भगवती जोशी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कल शुक्रवार को अण्डर 17 आयु वर्ग व अण्डर 14 के अन्य खेल प्रतियोगिताए करायी जायंगी ।