ज्योलीकोट । पिछले वर्ष अक्टूबर में हुई अतिवृष्टि में चोपड़ा गांव में पहाड़ी दरकने लगी थी व विशालकाय बोल्डर गावँ के ऊपर तक आ पहुंचा था लेकिन गांव से कुछ ही दूरी पर रुक जाने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया । लेकिन तब से गांव में सुरक्षा के काम नहीं हो सके हैं । शुक्रवार को भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ0 हरीश सिंह बिष्ट ने पूर्व प्रधान जीवन चंद्र ,पटवारी मीनाक्षी भट्ट व ग्रामवासियों के साथ उक्त क्षेत्र का दौरा किया तो यहाँ की भयावह स्थिति देखकर हैरान रह गए । ग्रामीणों का कहना था कि यदि कम बारिश भी होगी तो पहाड़ी दरक सकती है और उसके नीचे बसे 14,15 परिवारों पर गम्भीर संकट हो सकता है । ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया था लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हो पाया है । डॉ0 बिष्ट ने खतरे की जद में आये परिवारों से अपील की की रात्रि में खतरे वाले इन घरों में न रहें । साथ ही शिक्षा विभाग को मौके से ही फोन कर दोनों स्कूलों को जनता के लिए खोलने का निर्देश भी दिए । ताकि रात्रि में लोग सुरक्षित रह सकें । इस दौरान ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान संगीता आर्या, ,शेखर भट्ट, मनोज चनीयाल, कुंदन फौजी, शांतनु, कमल सिंह, धर्म सिंह जीना, राम सिंह,चंदन सिंह,आनन्द सिंह, दर्शन जीना ,प्रमोद जीना, कमला जीना सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।