नैनीताल । यूथ हॉस्टल मैनेजमेंट कमेटी की सोमवार को यूथ हॉस्टल में हुई बैठक में हॉस्टल के बजट व अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई ।
यूथ हॉस्टल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नैनीताल अशोक जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूथ हॉस्टल के आय व्यय पर चर्चा हुई । अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने यूथ हॉस्टल की गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दिया ।हॉस्टल के मैनेजर धर्मेंद्र कुमार पांडे ने अपर जिलाधिकारी व यूथ हॉस्टल कमेटी के अध्यक्ष अशोक जोशी का स्वागत करते हुए हॉस्टल की गतिविधियों के बारे में बताया । बैठक में यूथ हॉस्टल के सदस्य सचिव व जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी भी शामिल थे । अपर जिलाधिकारी ने बैठक के बाद हॉस्टल का व्यापक निरीक्षण भी किया । इस दौरान उन्होंने हॉस्टल की साफ सफाई व रख रखाव की उचित व्यवस्था की सराहना की ।