भीमताल। पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन शाखा भीमताल की बैठक में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से बीडी पलड़िया को पुनः पेंशनर्स संघ का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा प्रमोद कुमार शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन पंतोला को उपाध्यक्ष, गोविंद बल्लभ पालीवाल को महामंत्री, केएन जोशी को संयुक्त मंत्री, मदन मेलकानी को कोषाध्यक्ष, विपिन पांडे को आडिटर, महेश भट्ट व त्रिलोक भट्ट को संगठन मंत्री बनाया गया। बीसी भोज, लोकनाथ गिरी, ललित मोहन जोशी व बीसी गिरी को संरक्षक व केएन उप्रेती को सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस दौरान पेंशनरों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। यहां अध्यक्ष बीडी पलड़िया, गोविंद पालीवाल, केएन जोशी, विपिन पांडे, बीसी भोज समेत दर्जनों पेंशनर्स मौजूद रहे।