नैनीताल । छात्राओं हेतु कुमाऊं के एकमात्र पूर्णतः आवासीय नर्सिंग कॉलेज, नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलिकोट, नैनीताल विगत 15 वर्षो से सफलता पूर्वक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है। अनुभवी शिक्षक शिक्षकाओं व सफल प्रबन्धन के तहत बी० एस० सी० नर्सिंग फाइनल वर्ष एवं जी० एन० एम0 फाइनल की शत प्रतिशत छात्राओं का BLK Max Hospital, New Delhi में 25,000 / रू० प्रतिमाह मानदेय एवं मुफ्त आवास व भोजन के साथ प्लेसमेंट हुआ है।
ज्ञात हो संस्थान में प्रत्येक वर्ष देश के ख्याति प्राप्त अस्पतालों द्वारा 100 प्रतिशत छात्राओं का चयन होता रहा है। संस्थान के प्रबन्धक आई० पी० सिंह, निदेशक संजय सिंह, पी0आर0ओं भास्कर जोशी, प्रो० हंसा साही व प्रो० अंजना नाथ, प्रो० प्रियंका जैनाथन, प्रो० आकांक्षा तथा अध्यापिकाएं तबशुम, दीपा, शिवानी तथा गरिमा देव व अध्यापक गोविन्द ने छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी व उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page