नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का तृतीय दिवस बी डी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ एम एस दुग्ताल ने स्वयं सेवियों को स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए।

 

    एन एस एस शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत प्रातः जागरण से हुई जिसमें व्यायाम, योग के बाद दीप प्रज्जवलन व ईश वंदना हुई। आज स्वयं सेवियों ने शेरवानी व हाईकोर्ट परिसर में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। स्वयं सेवियों के मध्य मतदाता जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता, नशा मुक्त भारत पर चित्रकला प्रतियोगिता की गयी।बौद्धिक सत्र के अंतर्गत बी डी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दुग्ताल संदर्भदाता थे । उनका स्वयं सेवियों द्वारा ढोल, दमाऊ व छोलिया नृत्य कर स्वागत किया। डॉ दुग्ताल ने युवाओं को स्वस्थ्य रहने की टिप्स दिए ।
  इस अवसर युवाओं में बढ़ता नशा कारण एवं निवारण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवियों द्वारा अपने विचार रखे गए। स्वयं सेवी दीपांशु पालीवाल ने ओजस्वी काव्य पाठ किया। इसके पश्चात प्रतियोगी स्वयं सेवियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। स्लोगन प्रतियोगिता में निकिता प्रथम, कनिष्का द्वितीय, प्रियंका तृतीय व मानसी चतुर्थ स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में दीपिका बहुखंडी प्रथम, दीपांशु पालीवाल द्वितीय, बबिता बिष्ट तृतीय व दीपेश चतुर्थ स्थान पर रहे।
कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट के द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, आलोक कुमार, मुक्ता चौधरी, डॉ. नीलम जोशी, भावना शाह, कविता उपाध्याय, दिव्या ढैला, कुमारी निशा बनोला, आलोक भट्ट ने अहम भूमिका निभाई।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page