यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा से पहले उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में नकल गिरोह में शामिल रहे हाकम सिंह और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

 

 

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने ये जानकारी दी है ।

ALSO READ:  एल टी व प्रवक्ताओं की याचिकाओं में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई । हाईकोर्ट ने दिए सरकार को अहम आदेश ।

आईजी भरणे ने बताया कि सुबह से ही गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी । सरगना आगामी परीक्षा में नकल कराने के लिए छह अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये की मांग कर रहा था ।

 

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने जाल बिछाया और गिरोह के सरगना और उसके सहयोगी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया ।

ALSO READ:  अतिवृष्टि-: बजून के तोक दुदिला में एक मकान मलवे में दबा, दो दुधारू भैंस,एक घोड़ा मलवे में बहे । उपजाऊ जमीन भी मलवे में तब्दील ।

मास्टरमाइंड हाकम सिंह पहले भी इसी तरह के धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है ।

पुलिस ने कुछ अन्य लोगों पर भी नजर है ।

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page