नैनीताल । कन्या राशि के जातकों के लिये विषुवत सक्रांति अपैट बताई गई थी । इसके अलावा तुला राशि के उत्तरा फाल्गुनी,हस्त व चित्रा नक्षत्र के लोगों के लिये भी विषुवत सक्रांति अपैट थी । सक्रांति अपैट होने से होने वाले रोग व्याधि को समाप्त करने के लिये चांदी से बना बायां पांव व सफेद वस्तुएं पंडितों को दान करने का प्रावधान है । यह दान विषुवत सक्रांति को या फिर बैशाख के माह किया जाना होता है । इस मान्यता के अनुसार गुरुवार को विषुवत सक्रांति के अवसर पर नयना देवी मंदिर में कन्या व तुला राशि के लोग चांदी का बायां पैर,चावल, दूध ,दही,सफेद कपड़ा आदि दान करने पहुंचे थे । जहां बड़ी संख्या में पंडित भी मौजूद थे । विषुवत सक्रांति के पर्व पर नयना देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी लगी रही ।