(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में सनराइज कॉनवेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र सुभम साेनी ने 90%, याेगेश असनौड़ा ने 89.2% तथा छात्रा श्वेता जाेशी ने 87.6% अंक हासिल किए हैं। वहीं
कक्षा 10वीं में हिमांशी शर्मा ने 94.6%, जय थवाल ने 94.2%, अंजलि बिष्ट ने 92.6%, अल्सिफा हुसैन ने 92.4%, लक्ष्य नैलवाल ने 91.8%, प्रीति मावड़ी ने 91.8%, तथा अमीर फैज ने 91.2% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस सफलता के लिए विद्यालय के निदेशक अनिल मिश्रा, प्रबन्धक डा0 केवल जोशी, प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ ने बच्चों की सफलता के लिए भविष्य की कामना की है।