हल्द्वानी के विशेष तिवारी ने एकल वादन व कोटाबाग से जाकिर हुसैन ने पेंटिग में जीता प्रथम पुरुष्कार ।
नैनीताल । रुड़की में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की टीम ने पारम्परिक लोक वाद्य समूह वादन व कहानी वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया । इसके अलावा जिले के कई अन्य छात्र छात्राएं भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे जो अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे ।
   रुड़की में हुई प्रतियोगिताओं में एकल वादन,
 समूह वादन, एकल गायन,समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, पारंपरिक कहानी वाचन,
नाटक,मूर्ति कला, चित्रकला,खिलौना निर्माण सहित बारह विधाओं का आयोजन किया गया।
 कला उत्सव में उत्तराखंड राज्य के सभी तेरह जनपदों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल बिशन सिंह मेहता के मार्गदर्शन में पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र समूह वादन प्रतियोगिता में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की टीम ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कहानी वाचन प्रतियोगिता में विद्यालय की हिंदी शिक्षिका डॉ.नीलम जोशी के मार्गदर्शन में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की टीम ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट ज्योति प्रकाश, डी एस बी कैम्पस की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा व विद्यालय के शिक्षकों ने दोनों टीमों को बधाई दी है ।
प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एच बी चंद
खंड शिक्षा अधिकारी भीमताल कैना चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने शिक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहरागांव प्रदीप उपाध्याय, समग्र शिक्षा के संतोष कुमार, शिक्षिका अंजना,अमर चौधरी
प्रशिक्षक पुष्कर राम, मदन राम के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।
  इधर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय कला उत्सव में जनपद नैनीताल ने पेंटिंग, कहानी वाचन और समूह वाद्य यंत्र तथा एकल वाद्य (वायलन) में प्रथम स्थान और मूर्ति कला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
जिसमें विकास खण्ड भीमताल(सैनिक स्कूल)ने 2 विधाओं कहानी वाचन और समूह वाद्य यंत्र में प्रथम स्थान, हल्द्वानी से विशेष तिवारी ने  वायलन में प्रथम स्थान, कोटाबाग से जाकिर हुसैन ने पेंटिंग में प्रथम और रामनगर से पिंकी सैनी ने मूर्ति कला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page