नैनीताल । डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
जी 20के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में गुरुदेव के कार्य पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुरुदेव 7मई 1861को पैदा हुए । 1913में उन्हें नोबेल पुरुस्कार मिला ।भारतीय संस्कृति को पश्चिमी दुनिया में परिचित कराने का कार्य गुरुदेव ने किया । वे भारत के 20 वींशताब्दी के सर्वाधिक प्रभावी व्यक्ति के रूप में कवि , लेखक ,गीतकार ,निबंध कार , उपन्यासकार चित्रकार रहे ।गीतांजलि ,सोनार तारी ,चित्रांगदा उनकी प्रमुख कृति हैं ।शांतिनिकेतन जिससे भगवान का घर भी कहते हैं,उन्ही का दिया है।
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो सुरेंद्र सिंह बरगली , निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी ,डॉ0 हेम पांडे ,डॉ0 हर्ष चौहान ,डॉ0 नवीन पांडे ,डॉ0 प्रभा पंत ,डॉ0 हिमानी कार्की सहित मोहित खाती, वर्तिका ,गौरव सहित एम एस सी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।