ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ0 हरीश बिष्ट ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को सर्किट हाउस हल्द्वानी में ज्ञापन देकर कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश पर भीमताल ब्लॉक को कूड़ा निस्तारण हेतु जो कूड़ा वाहन आबंटित किया गया है वह भीमताल के दुर्गम गांवों के लिये व्यवहारिक नहीं है ।
उन्होंने इस सम्बंध में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पंचायती राज मंत्री को भी ज्ञापन भेजा है ।
डॉ0 हरीश बिष्ट ने कहा कि इस आवंटित गाड़ी से कूड़ा निस्तारण हो पाना संभव नहीं है । उन्होंने इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाने से भी मना किया । कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के भौगोलिक स्थिति भिन्न है । ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर इस गाड़ी का चलना सम्भव नहीं है । ब्लॉक का टचिंग ग्राउंड सलडी में है । सलड़ी का मार्ग भी कच्चा है । भीमताल ब्लॉक द्वारा पूर्व से ही कूड़ा निस्तारण हेतु 1वर्ष से भी अधिक समय से कूड़ा गाड़ी चलाई गई है ।
डॉ0 बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा आबंटित कूड़ा निस्तारण हेतु आवंटित गाड़ी से उच्च न्यायालय के नियमों का पालन हो पाना संभव नहीं है । उन्होंने पहाड़ी मार्गों हेतू उपयुक्त गाड़ी जो सभी मानकों को पूरा करती हो,उपलब्ध किये जाने की मांग की । जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण सम्भव हो सके और उच्च न्यायालय के नियमों का भी पालन हो सके ।