भीमताल। भीमताल का छह दिवसीय प्रसिद्ध हरेला मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है।मुख्य अतिथि विधायक राम सिंह कैड़ा के प्रतिनिधि के रूप में ओखलकांडा की ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा व विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन राजेश नेगी व चेयरमैन देवेंद्र चनौतिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाली का प्रतीक हरेला मेला हमारी संस्कृति से जुड़ा है। उन्होंने लोगों से अपने पूर्वजों की याद में एक पेड़ लगाने पर जोर दिया। कहा मेले व त्यौहार लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है। विशिष्ट अतिथि राजेश नेगी ने कहा हरेला मेले से पहाड़ की प्राचीन यादें जुड़ी हैं। चेयरमैन चनौतिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभासद रामपाल गंगोला, सुनीता पांडे, आशा उप्रेती, ललित मेहरा, धर्मानंद जोशी, नीरज रैकुनी, भुवन पड़ियार, भरत लोसाली, सीमा टम्टा, दीपक कुमार, एसडीएम राहुल साह, ईओ गणेश सुयाल, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, पंकज जोशी, आशु पाठक, प्रेम कुल्याल, देवकी पांडे, पुष्पा मेलकानी, बीना देवड़ी, दीपशिखा बिष्ट, पवन जोशी, संदीप पांडे, प्रवीण पटवाल, हंसी बृजवासी, विपिन पांडे, पवन साह, बीडी पलड़िया, हेमा पढ़ालनी समेत नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन हेमंत बिष्ट व पूरन जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
2- छोलिया नर्तक रहे आकर्षण का केंद्र
भीमताल। हरेले मेले के उद्घाटन अवसर पर अल्मोड़ा धौरानौला से पहुंचे छोलिया नर्तकों की झांकी आकर्षक का केंद्र बनी रही।
छोलिया नर्तकों के साथ ढोल की थाप में मेलार्थियों व स्थानीय लोग भी खूब थिरके। बच्चों के लिए छोलिया दल आकर्षक का केंद्र बना रहा। मेले में पहुंचे छोलिया दल ने स्थानीय लोगों को पहाड़ की प्राचीन संस्कृति की याद ताजा करायी। मंच पर छोलिया टीम की शानदार प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी।
3- पंछी हुनो उड़ी जूनो तेरे मुलूका…
भीमताल मां नंदा सांस्कृतिक मंच खटीमा के पुष्कर महरा व प्रियंका एवं प्रसिद्ध लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी ने मुख्य मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। इनके गानों ने लोगों को देर सांय तक बैठने को मजबूर कर दिया। मां नंदा सांस्कृतिक मंच खटीमा के पुष्कर महरा व प्रियंका ने ओ मां नंदा सुनंदा तू दैण हो जाये…. से कार्यक्रमों की शुरुआत की। फौजी ललित मोहन जोशी के गाने पंछी हुनो उड़ी जूनो तेरे मुलूका समेत कई हिट पहाड़ी गाने पेश किये। इनके गानों में लोगों ने खूब डांस किया। स्थानीय स्कूल माउंट कान्वेंट, ग्लोबल स्कूल अल्चौना व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने भी एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। हास्य कलाकार गणेश भट्ट ने लोगों को खूब हंसाया।
4–मेले में रही लोगों की भीड़
भीमताल। पिछले दो साल बाद हो रहे हरेले मेले के प्रथम दिन ही लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। लोगों ने मेले में लगी दुकानों से खूब खरीददारी की। दिन भर मौसम ने भी दुकानदारों का साथ दिया। अपराह्न तक चटख धूप खिली रही।
5-महिलाओं ने पहाड़ी पिछौड़ा पहनकर अतिथियों का किया सत्कार
भीमताल। महिलाओं ने पहाड़ी रंगोली पिछौड़ा पहनकर मेले में पहुंचे अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। नगर पंचायत की ओर से सभी गणमान्य जनों के अतिथि सत्कार के लिए फूलों की माला व बैच की व्यवस्था की गयी थी। मेला स्थल पर दुकानदारों के लिए जल संस्थान की ओर से पानी के टेंकर की व्यवस्था की गयी है।